पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 2022 The pre-Republic Day Parade Selection Camp 2022 for volunteers of National Service Scheme (NSS), a unit of Ministry of youth affairs and sports government of india, was organized on September 6
भारत सरकार के कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका के लिए पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 202 2 का आयोजन 6 सितम्बर को किया कोलकाता विश्वविद्यालय में आयोजित शिविर में विश्वविद्यालय , की एनएसएस इकाई से जुड़े स्वयंसेवक शिविर में शामिल हुए । गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल होना हर विद्यार्थी का सपना होता है। इसके लिए राज्य स्तर पर चयन शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें देश भर के अलग अलग प्रांतों से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका का चयन किया जाता है। राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुनः10 राज्यों के लिए आयोजित ईस्ट जोन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में शामिल होते है। इसके उपरांत सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन राजपथ पर आयोजित परेड के लिए किया जाता है। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में स्वयंसेवकों से दौड़ , परेड , साक्षात्कार , सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन किया गया। कोलकाता विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक एवं स...