हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार , पटना कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन को गति देने के उद्देश्य से हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता श्री गिरधर उपाध्याय , सहायक कार्यक्रम सलाहकार राष्ट्रीय सेवा योजना , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार महोदय के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री डॉ0 विनोद कुमार सिंह , अनुसंधान पदाधिकारी , जनगणनाकार्य निदेशालय बिहार , पटना उपस्थित थे. इस अवसर पर अन्य वरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में श्रीमति दीपक चौहान ने आगन्तुकों का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री दीपक मंडल ने राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य श्री डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की राजभाषा नीति के अनुरूप विभागीय कार्यो में अधिकाधिक हिन्दी के उपयोग के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने राजभाषा प्रयोग में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने का संदेश प्रतिभागियों को दिया तथा उन्हें सरल हिन्दी का प्...