🌿 एक विशेष आमंत्रण, एक विशेष अनुभव 🌿
रविवार को SHANTI MISSION ACADEMY, Mohanpur, Punaichak, Patna द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में शामिल होना मेरे लिए एक अत्यंत सुखद और स्मरणीय अनुभव रहा । यह उपस्थिति मेरे लिए और भी विशेष रही क्योंकि मुझे वहाँ मेरी अर्धांगिनी , विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रतना पाल जी के विशेष आमंत्रण पर उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब आमंत्रण स्नेह से आए और उद्देश्य जनसेवा का हो — तो वह क्षण केवल उपस्थिति नहीं , बल्कि एक आत्मीय जुड़ाव बन जाता है । इस सेवा शिविर में 500 से अधिक स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया और उन्हें नि:शुल्क एलोपैथिक दवाएं भी प्रदान की गईं । लेकिन जो इसे और भी विशेष बनाता है , वह है इस आयोजन के पीछे की प्रेरणा और नेतृत्व । इस शिविर की सफलता के पीछे थीं मेरी अर्धांगिनी , प्रधानाध्यापिका श्रीमती रतना पाल जी , जिनके मार्गदर्शन , समर्पण और मानवीय संवेदना ने इस आयोजन को सिर्फ एक सेवा नहीं , बल्कि एक संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में कदम बना दिया । उनके साथ-साथ SHANTI MISSION ACADEMY के सभी शिक्षकगण , ...