संदेश

सितंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय सेवा योजना , स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
समाज सेवा के माध्यम से विध्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का पावन उद्देश्य लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के नाम से महात्मा गांधी जन्मशताब्दी वर्ष 24 सितम्बर 1969  एक लौ जली | तब  से निरंतर विभिन्न नवाचारों में ढलते हुए युवाओं का एक सैलाब साथ लेकर, रास्ट्रीय सेवा योजना आज एक विशाल मशाल की भॉंति युवाओं के जीवन को रोशन कर नया जीवन प्रदान करती जा रही है ! महात्मा गाँधी चाहते थे कि छात्र देश के सामाजिक और आर्थिक अक्षमता के संबंध में, केवल चर्चा न करे बल्कि कुछ ऐसे रचनात्मक कार्य भी करे जिससे ग्रामीणों के जीवनस्तर को सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नत बनाया जा सके। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रथम अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन ने यह सिफारिश की थी कि शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा को प्रारंभ किया जाये जिससे छात्र और अध्यापकों के बीच सामंजस्य स्थापित हो। साथ ही शिक्षण संस्था और समाज परस्पर रचनात्मक कार्य करे। व्यक्तित्व विकास व समाज सुधार का यह कार्य रास्ट्रीय सेवा योजना के सिपाहियों के माध्यम से चल रहा है , नित नए आयाम स् थापित प्राप्त कर रहें  है...

शिक्षक दिवस की शुभकामना !आज मैं अपने शिक्षक से रुबरु कराते है

चित्र
प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो आम हो या खास उसके निर्माण मै शिक्षक की जरुत पड़ती है शिक्षक अगर हमारे कुशल मार्गदर्शक के रुप मे मिल जाये तो सफलता की सीढियां चढते हुऐ अपने लक्ष्य को हाँसिल कर लेते है आज मै जो कुछ सफलता पाया है कुशल शिक्षक के बदौलत ! आज मैं अपने इन्ही शिक्षक से आप से रुबरु कराते है।ये सभी शिक्षक अपने क्षेत्र के  महारत हासिल है। ये शिक्षक हमे स्कुल मे नही हमारे साथ के मित्र है या हम इन महान व्यक्ती से जुड़े है। श्री मान अलोक कुमार सिह, सहायक निदेशक B.S.A.C.S. पटना (बिहार सरकार) इन्होने हमे आगे बढने की साथ ही , कई सामंजस स्थिती से निपटने के लिऐ हमे हौशला दिये !   श्री मान अलोक कुमार सिह सहायक निदेशक जी के साथ श्री नीरज कुमार,विधान पार्षद सह प्रवक्ता (jdu) ने मेरे अन्दर के जुनून जगा कर अनुभव का समुन्द्र बनाये है वे मेरे प्रेरेणा स्रोत और अभिभावक है उनसे मै कई बारीकियो को सिखा हुँ।आज कुछ सिखा तो मेँ सर के बदौलत ही उन्होने मुझे कई जिम्मेदारिया सौपा था।मेरे ख्याल से इन्होने मुझे जिम्मेदारिया ही नही बल्कि मुझे जीना सिखाया है।  कुमार कृष्ण,पत्रकार ,...