संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जन्मदिन विशेष :- शैलेश कुमार राय

चित्र
जन्मदिन विशेष :- शैलेश कुमार राय एक ऐसा युवा जिसने समाज सेवा के साथ लिखी युवाओ की नई परिभाषाI स्वतंत्रा सेनानी वीर कुवर सिह के धरती आरा के निवासी शैलेश कुमार राय,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक जो कि पढ़ाई के साथ-साथ उच्च स्तर के सामाजिक कार्य कर चुके हैं।   सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाने वाले समाज में परिवर्तन की जरूरत महसूस किये और इसके लिए अपना जीवन समर्पित कर देने के लिए तत्पर हैं।     युवाओं के प्रेरणास्रोत विवेकानंद के विचारों को मानने वाले अपने   जीवन में आत्मसात कर। युवा पीढ़ी को एकजुट कर सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। युवाओं को समाज व देश हित के लिए कारगर साबित हुआ । अपने अधिकारों व कर्तव्यों से बखूबी वाकिफ हैं और समाज की दशा व दिशा में बदलाव लाने क्रांति का आगाज करने में लगे हैं। समाज व देश के उत्थान में अपनी मजबूत   भूमिका को समझते हुए सामाजिक बदलाव की परिकल्पना लिए नीत नए काम को गति प्रदान करने में जुटे हैं शैलेश कुमार राय   कई संगठन में जुड़कर या फिर दाइत्व लेकर समिति व मंडल के माध्यम...