जन्मदिन विशेष :- शैलेश कुमार राय
जन्मदिन विशेष :- शैलेश कुमार राय
एक ऐसा युवा जिसने समाज सेवा के साथ लिखी युवाओ की नई परिभाषाI
स्वतंत्रा सेनानी वीर कुवर सिह के धरती आरा के निवासी शैलेश कुमार राय,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक जो कि पढ़ाई के साथ-साथ उच्च स्तर के सामाजिक कार्य कर चुके हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाने वाले समाज में परिवर्तन की जरूरत महसूस किये और इसके लिए अपना जीवन समर्पित कर देने के लिए तत्पर हैं।
युवाओं के
प्रेरणास्रोत विवेकानंद के विचारों को मानने वाले अपने जीवन में आत्मसात कर। युवा पीढ़ी को एकजुट कर सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। युवाओं को समाज व देश हित के लिए कारगर साबित हुआ । अपने अधिकारों व कर्तव्यों से बखूबी वाकिफ हैं
और समाज की दशा व दिशा में बदलाव लाने क्रांति का आगाज करने में लगे हैं। समाज व
देश के उत्थान में अपनी मजबूत भूमिका को समझते हुए सामाजिक बदलाव की परिकल्पना
लिए नीत नए काम को गति प्रदान करने में जुटे हैं शैलेश कुमार राय कई संगठन में जुड़कर या फिर दाइत्व लेकर समिति व मंडल के माध्यम से कई तरह के सामाजिक
दायित्व निभाने निभा रहे हैं। सामाजिक
बदलाव की परिकल्पना में कई तरह के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। शैलेश कुमार राय युवाओं को एकजुट कर सामाजिक काम में
भागीदारी बढ़ाने के लिए नेहरु युवा केंद्र माध्यम । नशा उन्मूलन, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, स्व'छता, खेलकूद जैसे कई तरह की सामाजिक गतिविधियों
में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा राजनीतिक पार्टी, संगठन, संघ व समिति जुडे हैं। शैलेश कुमार राय युवाओं को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित कर
संगठन व समिति के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहे है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने में सदेव तत्पर रहते हैं।शेलेश कुमार राय के इन क्रियाकलापों से इस बात की पुष्टि तो
हो ही जाती है कि वे सामाजिक बदलाव चाहते हैं ताकि एक शिक्षित समाज से देश विकास
की ओर अग्रसित हो सके।
उत्कृष्ट
सामाजिक कार्यों की बदौलत एक अच्छा मुकाम हासिल करने वाले आरा के शैलेश कुमार राय 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बिहार
राज्य से अचीवर के रूप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किये । युवा कार्यक्रम व खेल
मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक आयोजित हुआ था ।युवा
महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किये थे । इस युवा महोत्सव में
देश विभिन्न राज्य के लगभग 10 हजार युवा
शामिल हुए थे । उन सभी युवाओं को मार्गदर्शित करने हेतु सभी राज्यों से इस बार यूथ
अचीवर का चयन किया गया था , जो अपनी बातों
को देश के सभी युवाओं के सामने रखेंगे। शैलेश का चयन बिहार राज्य नेहरू युवा
केन्द्र संगठन के माध्यम से था। मालूम हो कि शैलेश कुमार राय एक सामाजिक
कार्यकर्ता है और आज वह अपने कंधों पर सामाजिक कार्य हेतु एक बहुत बड़ी धारा लेकर
चल रहा है। सामाजिक कार्यों की बदौलत ही पिछले वर्ष पूर्व राष्ट्रपति प्रणब
मुखर्जी के हाथों इन्दिरा गाँधी सम्मान
तथा वर्तमान राष्ट्रपति और बिहार राज्य के पूर्व राज्यपाल रामनाथ
को¨वद के हाथों
सम्मानित भी हो चुके है। यही नहीं अप्रैल महीने में बहरीन में आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भी
शैलेश ने भारत का प्रतिनिधित्व किये है। शैलेश कुमार राय ,यूथ आइकन श्री अलोक कुमार सिह युवा निदेशक बिहार सरकार के प्रसंसक है I


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें