Nss के युवा सात दिवसीय दौरे पर चीन गये युवाओं का दल। ग्रेट वॉल, फ़ॉरबिडन सिटी समेत कई स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं भारतीय प्रतिनिधि
सात दिवसीय दौरे पर चीन गये दो सौ भारतीय युवाओं का दल। ग्रेट वॉल, फ़ॉरबिडन सिटी समेत कई स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं भारतीय प्रतिनिधि सात दिवसीय दौरे पर चीन पहुँचे भारतीय युवा अब तक चीन की राजधानी बीजिंग के अलावा खुनमिंग, वूहान आदि शहरों का दौरा कर चुके हैं। इसके बाद ये प्रतिनिधि शंघाई, गुआंगचो भी जाएँगे। इससे पहले दल के सदस्यों ने पीकिंग यूनिवर्सिटी, चायनीज़ शेयरिंग बाइक ओफो और ग्रेट वॉल अॉफ चाइना का दौरा किया। भारत के तमाम क्षेत्रों से चीन आए युवाओं ने चीन की महान दीवार का दीदार किया। किताबों के माध्यम से ग्रेट वॉल के बारे में पढ़ चुके युवा जब इस दीवार पर पहुँचे तो उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले युवाओं को शेयरिंग बाइक कम्पनी ओफो के मुख्यालय ले जाया गया। जहाँ उन्हें ओफो की स्थापना से लेकर तकनीक आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी। उत्साही युवाओं ने सायकिल की सवारी भी की और कहा कि भारत में भी इस तरह की शेयरिंग बाइक्स चलाने की ज़रूरत है। हालाँकि इंडिया में कुछ शहरों में इस तरह की बाइक चल रही हैं। अन्य युवाओं को भी चीनी परिवहन व्यवस्था बहुत अच्छी ...