संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारे विभागीय मित्र देश राज को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार “The Achiever Award-2018” मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

चित्र
अंतरराष्ट्रीय स्वमसेवक दिवस के मौके पर हमारे विभागीय मित्र देश राज को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार “The Achiever Award-2018” मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं। एक लम्हां फाउंडेशन के अचीवर गैलेरी का आयोजन बिहार के पटना  में हुआ। इसमें समाज सेवा, शिक्षा,राष्ट्रीय एकता, महिलाओं के घरेलू हिंसा रोकथाम , सुरक्षा व व्यापार में निरंतर योगदान देने के लिए ए॰डी॰जी॰पटना द्वारा अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मित्र देश राज Community Service करने के साथ साथ एक यूथमोटीवेटर भी हैं तथा “पेबैकटूसोसाइटी” के सिद्धांत को मानते हुए अपने वेतन में से कुछ हिस्सा हर माह समाजिक कार्य में लगाते हैं। हमारे मित्र को यह अवार्ड Youth Icon के रूप में प्रदान किया गया है।                                                           ...