हमारे विभागीय मित्र देश राज को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार “The Achiever Award-2018” मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।


अंतरराष्ट्रीय स्वमसेवक दिवस के मौके पर हमारे विभागीय मित्र देश राज को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार “The Achiever Award-2018” मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं। एक लम्हां फाउंडेशन के अचीवर गैलेरी का आयोजन बिहार के पटना  में हुआ। इसमें समाज सेवा, शिक्षा,राष्ट्रीय एकता, महिलाओं के घरेलू हिंसा रोकथाम , सुरक्षा व व्यापार में निरंतर योगदान देने के लिए ए॰डी॰जी॰पटना द्वारा अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मित्र देश राज Community Service करने के साथ साथ एक यूथमोटीवेटर भी हैं तथा “पेबैकटूसोसाइटी” के सिद्धांत को मानते हुए अपने वेतन में से कुछ हिस्सा हर माह समाजिक कार्य में लगाते हैं।
हमारे मित्र को यह अवार्ड Youth Icon के रूप में प्रदान किया गया है।                                                               
 

मित्र देश राज भारतीय स्टेट बैंक में भी सेवाँए देने के साथ-साथ कानून की पढ़ाई कर चुके हैं।
वर्तमान में मित्र देश राज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार  के राष्ट्रीय सेवा योजना,क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर में अपनी सेवाँए प्रदान कर रहे है। मित्र देश राज को  इस सम्मान से नई ऊर्जा के साथ काम करने में मजबूती मिलेगी। इस आयोजन में देश भर के युवाओं ने  नामांकन किया था जिसमे मित्र देशराज के साथ कुछ अन्य व्यक्तियों का भी चयन हुआ। मित्र देश राज और अन्य विजेताओं को भी  को एचीवर अवार्ड के लिए हार्दिक बधाई ।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय सेवा योजना , स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

परिवर्तन

हिन्दी कार्यशाला का आयोजन