संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करोना लाक डाउन में मददगार बने; NSS युवाओं ने लोगों तक पानी,दवा और भोजन समाग्री पहुंचाए

चित्र
·   रास्ट्रीय सेवा योजना के स्वम सेवक ने लोगों की मदद के लिए आगेआये ·   अलग अलग दल के जरिए लोगों से संपर्क साधा , जिनके पास न तो पीने का पानी था , न दवाई और न भोजन समाग्री थेI ·   कोरोना लॉकडाउन में लोगों तक पहुंचाई मदद , गरीबों की भूख मिटा रहे NSS स्वंयसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने लॉकडॉउन के दौरान भारत में जरूरतमंद लोगों तक राशन और भोजन पीने का पानी दवाई पहुंचाया है। रास्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय के दुवारा विभिन्न  विश्वविद्यालय,अन्य प्रतिष्ठान के स्वंम सेवक  इस काम में दिन-रात लगे हुए हैं।  इसके साथ ही  राष्ट्रीय सेवा योजना मुख्यालय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वाधान में विश्व विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियो   एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकरी को विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये विशेषज्ञों द्वारा मास्टर ट्रेनर्ज़ का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया.राष्ट्रीय सेवा योजना मुख्यालय नई दिल्ली  के निर्देश  के बाद एन एस एस क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक महोदय के साथ  सभी कार्यक्रम अधिका...