करोना लाक डाउन में मददगार बने; NSS युवाओं ने लोगों तक पानी,दवा और भोजन समाग्री पहुंचाए
· रास्ट्रीय सेवा योजना के स्वम सेवक ने लोगों की मदद के लिए आगेआये
· अलग
अलग दल के जरिए लोगों
से संपर्क साधा, जिनके पास
न तो पीने का पानी था,न दवाई और
न भोजन समाग्री थेI
· कोरोना लॉकडाउन में लोगों तक पहुंचाई मदद, गरीबों की भूख मिटा रहे NSS
स्वंयसेवक
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने लॉकडॉउन के दौरान भारत में जरूरतमंद लोगों
तक राशन और भोजन पीने का पानी दवाई पहुंचाया है। रास्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय
निदेशालय के दुवारा विभिन्न विश्वविद्यालय,अन्य
प्रतिष्ठान के स्वंम सेवक इस काम में
दिन-रात लगे हुए हैं।
इसके साथ ही
राष्ट्रीय सेवा योजना मुख्यालय युवा कार्यक्रम एवं खेल
मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वाधान में विश्व विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियो एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकरी को विडिओ
कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये विशेषज्ञों द्वारा मास्टर ट्रेनर्ज़ का ऑनलाइन प्रशिक्षण
दिया गया.राष्ट्रीय सेवा योजना मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश के बाद एन एस
एस क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक महोदय के साथ सभी कार्यक्रम अधिकारीयों प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने इकाई के स्वयं सेवकों को कोरोना वायरस से
सम्बंधित सन्देश को सोशल मिडिया जागरूकता अभियान द्वारा प्रेषित कर व जिला प्रशासन
की ज़रूरत के अनुसार मदद के लिए कार्य कर रहे है
विश्व विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियो को
कोरोना वायरस से उतपन्न लॉक डाउन के माहौल में हजारों स्वयंसेवको को मास्टर
ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त के उपरान्त शहरों व ग्रामीण अंचलों तक
कोविड 19 से जुडी सही, तथ्यात्मक
कारण निवारण सावधानिया अधिकतम लोगों तक पहुंचा रहे है .मानव संसाधन मंत्रालय व
विश्वविद्बयालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में iGOT कोविड 19 ट्रेनिंग किट में अलग अलग वर्गों के लिए ट्रेनिंग
मटेरियल है. जिसकी मदद से हर स्वयंसेवक जानकारी हासिल दीक्षा ऐप में रजिस्टर कर
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है प्रशिक्षण के दौरान एनएसएस के युवओ को
सामाजिक समस्याओं और चुनौतियों से जूझने के लिए तैयार है।
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर एन एस एस के युवाओं ने ज़िला प्रशासन के साथ
सबसे पहले कोरोना से जंग में एनएसएस अपनी भागीदारी दे रहे हैं। स्वयं सेवी घर-घर
जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लोगों को आरोग्य सेतु एप की जानकारी दी
जा रही है। स्वयंसेवी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को घरों में ही रहने का
संदेश दे रहे हैं। लोगों को घरों में ही रहने के
फायदे, हाथ धोने के तरीके, मास्क की उपयोगिता, लॉकडाउन का
अर्थ और आरोग्य सेतु एप की आवश्यकता को समझा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने
संदेशात्मक बैनर व पोस्टर तैयार किए हैं। https://www.facebook.com/1394513950816637/posts/2668229220111764/?extid=DqwsaDd4FaihQ6W9&d=null&vh=e
· पच्छिम बंगाल के वर्धमान जिले के एक Nss स्वम सेवक सीनिटाजर निर्माण कम्पनी में कार्य के मिले
मजदूरी से जरूरतमंद लोगों के घरों और मोहल्लों में जाकर स्वयंसेवकों ने भोजन के पैकेट दवा प्रदान किए। वर्धमान
राज कालेज में पढने वाला छात्र सूरज घोष पीड़ितों की मदद करना अपना लक्ष्य मानता है ।
इसलिए आस-पास के अपने लोगों के लिये इस विषम
परिस्थिति में सेवा के लिये आगे आते है https://www.facebook.com/505684449825806/posts/999650190429227/?sfnsn=wiwspmo&extid=BXMWwECdqm7FVOf8
पश्चिम बंगाल दार्जलिंग में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वम सेवक सहित प्रोग्राम ऑफिसर SAMIP SINCHURI ने कमान संभाल ली है। ये स्वयंसेवक साथ मिलकर काम करेंगे और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाएंगे।https://youtu.be/keMpDgG_XQo
पुरलिया
के ग्रामीण क्षेत्रो में गुजर-बसर करने वाले परिवारों तक पहुंचकर Nss स्वम सेवक मानस कर्मकार राशन किट प्रदान की। मानस ने मित्रो की मदद लेकर इन्हें खाने के पैकेटो के साथ सीनिटाजर,साबुन पहुंचाए। बिट्टू लाहा के अलावा उनके 4 से ज्यादा मित्रों ने इस काम में मदद किये थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मानस कर्मकार ,बिट्टू लाहा लोगों की मदद के लिए सहायता और सेवा के लिये हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे। जरूरत मंद लोगों ने फोन कर सहायता मांगी थी, उन्हें तत्काल मदद मुहैया कराई गई।
इसी तरह कोलकाता
के शहरी क्षेत्रों में भी NSS के
कार्यक्रम अधिकारी नुपुर राय ने बंधु एक आशा संगठन के साथ मिलकर लोगों को राशन किट
और भोजन के पैकेट प्रदान किए। साथ ही मानवीय आधार पर जानवरों कुता और गायों पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने का काम किया।
आवारा कुत्तों को दूध और बिस्किट दिए गए। लॉकडॉउन के कारण बहुत से परिवार के
बच्चों को दूध की किल्लत हो गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही बांगो वाशी मोर्निग कालेज NSS के स्वयंसेवकों ने
ऐसे बच्चों के परिवार को नियमित तौर पर दूध पहुंचाने का काम किया।.साथ ही भोजन समाग्री का वितरण भी कर रहे हैhttps://m.facebook.com/story.php?story_fbid=998121693915410&id=505684449825806&__tn__=%2As%2As-R
“राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति
के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है इसकी गतिविधियां में भाग लेने वाले विद्यार्थी
समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते हैं जैसे सामाजिक कुरीतियों
के निवारण संबंधी कार्य साक्षरता संबंधी कार्य पर्यावरण सुरक्षा स्वास्थ्य एवं
सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों के सहायता आदि विद्यार्थी
जीवन से ही समाज उपयोगी कार्य में रत रहने से उनमें समाज और राष्ट्र सेवा के गुणों
का विकास होता है एक आदर्श नागरिक बनने के लिए इन गुणों का विकास होना अत्यंत
आवश्यक है”





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें