आजादी का अमृत महोत्सव’

भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय कोलकाता दुवारा आजादी के अमृत महोत्सव हेतु प्रेसवार्ता में संबोधित करते हुए। श्री विनय कुमार क्षेत्रीय निदेशक,राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय कोलकाता ने    कार्यक्रम के रूप रेखा को विस्तृत रूप से चर्चा किए। श्री विनय कुमार निदेशक ने पत्रकारों को बताये की आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन हेतु ,राष्ट्रीय सेवा योजना के पूरे भारत में फैले क्षेत्रीय निदेशालय ने अपने सभी विश्वविद्यालयों संस्थानों के स्वम सेवको ,छात्रों, और आम जनता आदि के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रही है ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन के महत्व के बारे में आमजन के बीच जागरूकता पैदा करना है।
आजादी का अमृत महोत्सव (इंडिया@75), भारत सरकार की ओर से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना के तहत जन-उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से ‘पद यात्रा’ (स्वतंत्रता मार्च) को और ‘आजादी का अमृत महोत्सव (इंडिया@75) की शुरुआत करने वाली गतिविधियों का उद्घाटन किये थे।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों की याद में कवि गोष्ठी, देशभक्ति गीत गायन, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रन फॉर फ्रीडम, अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा आदि का आयोजन किया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव (वीडियो के लिए लिंकः देखें)
संस्कृति मंत्रालय ने नागरिकों को राष्ट्रगान गाने और वेबसाइट www.RASHTRAGAAN.IN पर अपनी वीडियो अपलोड करने के लिए आमंत्रित किया है. राष्ट्रगान वाली सभी वीडियोज को कंपाइल करके 15 अगस्त 2021 को लाइव दिखाया जाएगा. इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक भाग के रूप में की थी.

राष्ट्रगान का वीडियो 15 अगस्त को दिखाया जाएगा लाइव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘संस्कृति मंत्रालय की यह कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय एक साथ राष्ट्रगान गाएं. इसके लिए एक वेबसाइट (www.RASHTRAGAAN.IN) भी बनाई गई है. इस वेबसाइट की मदद से आप राष्ट्रगान को रेंडर कर सकते हैं और इसे रिकॉर्ड कर सकते हैं. राष्ट्रगान गाकर आप इस अभियान से भी जुड़ सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि आप इस नई पहल से खुद को जोड़ेंगे.’
स्वतंत्रता के 75वें साल का जश्न मनाने के लिए लोगों को राष्ट्रगान गाने और रिकॉर्ड करने का आह्वान करते हुए क्षेत्रीय निदेशक श्री विनय कुमार जी ने खुद को राष्ट्रगान गाते हुए रिकॉर्ड किया. उन्होंने सोशलमीडिया पर लिखा, ‘हम भारत की आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहे हैं. आइए एक साथ राष्ट्रगान गाकर जश्न मनाएं. मैंने अपना वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड कर दिया है और आपने?’
उन्होंने कहाँ की , ‘मैं सभी से http://rashtragaan.in #AmritMahotsav पर अपना वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड करके अपना योगदान देने का आह्वान करता हूं. श्री विनय कुमार ने उम्मीद जताई है कि NSS  स्वम सेवक इस उत्सव में हिस्सा लेंगे. उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा तादाद में भाग लेने का आह्वान किया. राष्ट्रगान की सभी वीडियो को 15 अगस्त 2021 को लाइव दिखाया जाएगा.।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय सेवा योजना , स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

परिवर्तन

हिन्दी कार्यशाला का आयोजन